22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

वॉशिंगटन डीसी में भारतीय छात्र को गोलियों से भूना, मौत पर मचा बवाल

Print Friendly, PDF & Email

वॉशिंगटन। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में गोलीबारी की घटना में एक हैदराबाद के लड़के की मौत हो गई है। मृतक student की पहचान रवि तेजा के रूप में हुई है, जो हैदराबाद (Hyderabad) के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी का निवासी था। बता दें कि अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम बात बन चुकी है।

यह भी पढ़ें-विक्ट्री रैली में ट्रंप का ऐलान, बोले- ‘मैं तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा’

हैदराबाद के चैतन्यपुरी में ग्रीन हिल्स कॉलोनी में आरके पुरम के मूल निवासी रवि तेजा वर्ष 2022 में अपनी मास्टर्स की पढ़ाई करने गए थे। पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी के लिए ट्रायल पर थे। घटना के बाद हैदराबाद (Hyderabad) में student रवि तेजा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पिछले साल नवंबर में तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

छात्र (student) का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है, जो कि मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था। जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

भारतीय छात्र (Indian student) रवि तेजा की उम्र 26 साल बताई जा रही है। वो खम्मम जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनकी फैमिली हैदराबाद (Hyderabad) में रह रही थी । रवि ने मास्टर पूरी कर ली थी, जिसके बाद वो नौकरी तलाश रहे थे। बताया जा रहा है कि वो अपने दोस्त के साथ एक जगह पर काम कर रहे थे, इसी दौरान वहां फायरिंग हुई। इस दौरान उनको गोली लग गई। मौके पर ही ज्यादा खून बहने से रवि की मौत हो गई।

Tag: #nextindiatimes #Hyderabad #student

RELATED ARTICLE

close button