पेरिस। हॉकी (hockey) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर जर्मनी (Germany) ने पेरिस ओलंपिक (Olympics) 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस हार के बाद भारतीय हॉकी (hockey) टीम के लिए पेरिस ओलंपिक का सफर थम गया है। इस करीबी मुकाबले में पहला गोल करके बढ़त लेने वाली हॉकी इंडिया आखिरी छह मिनट में गोल नहीं कर पाने के कारण पेरिस ओलंपिक (Olympics) में पदक की दौड़ से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
हालांकि पूरा मैच जर्मनी (Germany) के डिफेंस और भारतीय अटैक के लिए याद किया जाएगा। भारतीय पुरुष हॉकी (hockey) टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही तेजी दिखाई और पहले क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए गोल किया और भारत को बढ़त दिला दी। यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक (Olympics) का आठवां गोल था।
वहीं दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी (Germany) ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। जर्मनी (Germany) के लिए गोंजालो पिलाट ने 18वें मिनट में गोल किया। क्रिस्टोफर रूहर ने दूसरे क्वार्टर में ही पेनल्टी स्ट्रोक (penalty stroke) पर शानदार गोल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। यह (hockey) गोल जर्मनी के लिए क्वार्टर के 27वें मिनट में आया।
(hockey) मैच के 36वें मिनट में सुखजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर (penalty corner) को गोल में बदलकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। फिर करीब 17 मिनट तक दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश करती रहीं लेकिन असफल रहीं। लेकिन जब मैच में आखिरी 6 मिनट बचे थे तो मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में जर्मनी के लिए गोल करके जर्मनी को भारत पर 3-2 की अहम बढ़त दिला दी। आखिरकार यह स्कोर अपरिवर्तित रहा और जर्मनी (Germany) ने मैच जीत लिया।
Tag: #nextindiatimes #hockey #Germany