स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय हॉकी टीम (hockey team) ने एशियन चैंपियंस (Asian Champions) ट्रॉफी 2024 में लीग स्टेज के अपने 5वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 2-1 से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया (hockey team) का इस टूर्नामेंट में पिछले 8 सालों से चला रहा अजेय अभियान भी जारी रहा। भारत की तरफ से इस मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की स्टिक से देखने को मिले।
यह भी पढ़ें-बिना टॉस के ही रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट, बारिश बनी वजह
पहले क्वार्टर की शुरुआत भारतीय टीम (hockey team) ने की। भारत ने आक्रमक शुरुआत की थी लेकिन फिर डिफेंस में चली गई। पाकिस्तान (Pakistan) ने 5वें मिनट में गोल करने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं सका। हालांकि पाकिस्तान को 7वें मिनट में सफलता मिली और फील्ड गोल कर 1-0 के बढ़त बनाई। पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अहमद नदीम ने गोल दागा। भारत को 12वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिना गलती के मैच बराबरी पर ला दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। भारत ने जल्दी ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिना गलती के भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। पाकिस्तान (Pakistan) को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम फायदा नहीं उठा सकी और भारत (hockey team) को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। पहले हाफ तक भारत ने 2-1 से बढ़त बनाए रखी। तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। भारत ने पाकिस्तानी प्लेयर की गलती का फायदा उठाया और पेनल्टी कॉर्नर (penalty corner) हासिल किया, लेकिन गोल नहीं हो सका।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह की गलती से पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला। जर्मनप्रीत सिंह शानदार बचाव किया। पाकिस्तान (Pakistan) को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोलकीपर पाठक ने हर बार बचाव किया। आखिरी क्वार्टर में भारत (hockey team) आक्रमक खेलते हुए पेनल्टी कॉर्नर (penalty corner) हासिल किया, लेकिन गोल तब्दील नहीं हो सका। पाकिस्तान के राणा वाहिद को येलो कार्ड मिला और वह 10 मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज गए। आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गोल नहीं हो सका।
Tag: #nextindiatimes #hockeyteam #Pakistan #AsianChampions