26 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने किया जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को दी मात

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक (Olympics) के पहले दिन भारतीय एथलीटों (athletes) का प्रदर्शन कमाल का रहा। हालांकि दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया भारत के एथलीटों (athletes) ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस (Indian fans) को खुश कर दिया।

यह भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक का हुआ शानदार आगाज, सीन नदी पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

पेरिस ओलंपिक (Olympics) के पहले दिन के हाल के बारे में बात करें तो भारत की शुरुआत शूटिंग (shooting) और रोइंग से हुई थी। जहां हमें निराशा हाल लगी, लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया भारतीय एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने बैडमिंटन, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस (table tennis), हॉकी (hockey team) और बॉक्सिंग में जीत हासिल की है। ऐसे में भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन भारत के लिए दिन का अंत काफी शानदार रहा।

उधर भारतीय हॉकी टीम (hockey team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर 3-2 से जीत दर्ज की । न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए सैम लेन ( आठवां मिनट ) और साइमन चाइल्ड (53वां) ने, जबकि भारत के लिये मनदीप सिंह ( 24वां मिनट ), विवेक सागर प्रसाद (34वां मिनट ) और हरमनप्रीत (59वां मिनट ) ने गोल दागे। (Olympics) में भारतीय टीम अब 29 जुलाई को अर्जेंटीना से खेलेगी।

इसके अलावा साउथ पेरिस एरेना (South Paris Arena) में हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जैद अबो यमन को 4-0 से हराकर टेबल टेनिस (table tennis) पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। देसाई ने विश्व रैंकिंग में 538वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मैच में आधे घंटे में हरा दिया। सूरत के 31 वर्ष के देसाई राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2022 (Olympics) में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन ओलंपिक (Olympics) में पहली बार खेल रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Olympics #hockeyteam

RELATED ARTICLE

close button