स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय हॉकी टीम (hockey team) ने पेरिस ओलंपिक में अपना क्वार्टर फाइनल मैच ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला। वहीं ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) जिसे हराकर भारत टोक्यो ओलंपिक (Olympics) के सेमीफाइनल में पहुंचा था। इस बार दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) ने भारत को कड़ी टक्कर दी।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
पूरे मैच में एक भी पल में ऐसा नहीं था जब दोनों में कोई भी टीम हताश या पीछे दिखी हो। दोनों ही टीमें लगातार अटैक करने कोशिश कर रहीं थी। टीम इंडिया (hockey team) की जीत में एक बार फिर उसकी दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा। श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के कई खतरनाक प्रयासों को असफल किया।
ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम (hockey team) ने इस मुकाबले में भी दमदार शुरुआत की लेकिन ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) ने भी कमाल का खेल दिखाया। जिसके चलते मुकाबले का नतीजा शूटआउट से निकला। ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) ने इस मैच की तेज शुरुआत की और भारत को दबाव में रखा। हालांकि टीम इंडिया (hockey team) दबाव में बिखरी नहीं और उसने शानदार डिफेंस किया।

ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) ने पाचवें मिनट में पहला प्रयास किया जो असफल रहा। ब्रिटेन (Great Britain) ने रिव्यू लिया जिस पर उसे दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जो भारतीय डिफेंस ने असफल कर दिए। इस अहम मैच में भारतीय टीम (hockey team) को दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका लगा। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में भारतीय हॉकी टीम (hockey team) ने इसके बाद पूरा मुकाबला सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा लेकिन इसके बाद भी भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया।
Tag: #nextindiatimes #hockeyteam #GreatBritain