20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार की निगाहें, गठित की गई समिति

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में अराजकता की स्थिति से पड़ोसी देश होने के नाते भारत को भारी चिंता है। बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं रुह कंपा रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति (committee) का गठन किया है।

यह भी पढ़ें-मंदिरों पर हुए हमले पर संसद में बोले विदेश मंत्री-‘सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बीएसएफ (BSF) के ईस्टर्न कमांड के एडीजी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, ‘मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश (Bangladesh) सीमा पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए समिति गठित की। सरकारी समिति भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) में अधिकारियों के संपर्क में रहेगी। भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए सरकारी समिति का नेतृत्व बीएसएफ (BSF) की पूर्वी कमान के एडीजी करेंगे।’

बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के तख्तापलट के बाद स्थितियां काफी गंभीर हो गई हैं। कट्टरपंथी मुसलमानों की भीड़ अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले कर रहे हैं। कट्टरपंथियों के हमले में कई निर्षोद हिंदू मारे जा चुके हैं। जान बचाने के लिए भारी संख्या में हिंदू भारत (India) में शरण लेने को सीमा पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में पड़ोसी देश होने के नाते भारत (India) के लिए बड़ा सरदर्द पैदा हो गया है।

उधर बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान आया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के एक प्रवक्ता ने कहा कि वो नस्ली आधार पर होने वाले हमले या हिंसा के खिलाफ हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) में हो रही हिंसा पर नियंत्रण पाया जाए। शेख हसीना (Sheikh Hasina) के पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हिंसा में कई मंदिरों, घरों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #SheikhHasina

RELATED ARTICLE

close button