26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

Independent Spirit Awards में भारतीय फिल्मों का बजा डंका, रचा इतिहास

एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में से एक इंडेपेंडेंट अवॉर्ड (Independent Spirit Awards 2025) के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है। यह समारोह 22 फरवरी को कैलिफ़ोर्निया (California) के सांता मोनिका में आयोजित किया गया था। इस बार अवॉर्ड समारोह में भारतीय फिल्मों (Indian films) का भी डंका बजा।

यह भी पढ़ें-IIFA Awards में आराध्या को लेकर हुआ सवाल, ऐश्वर्या राय ने दिया करारा जवाब

एक भारतीय फिल्म (Indian films) को भले ही (Independent Spirit Awards 2025) नॉमिनेशन से संतोष करना पड़ा हो, लेकिन एक ने अवॉर्ड जीता है। भारतीय निर्देशक शुचि तलाती के निर्देशन में बनी फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Girls) का इंडेपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड समारोह में जलवा देखने को मिला है। इस फिल्म ने जॉन कैसविट्स अवार्ड जीता है जो जो 10 लाख डॉलर से कम बजट वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को दिया जाता है।

इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स 2025 (Independent Spirit Awards 2025) में गर्ल्स विल बी गर्ल्स की 10 लाख डॉलर रुपये से कम बजट में बनी बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में चार फिल्मों से टक्कर हुई। इसने समारोह में बिग ब्वॉयज, घोस्टलाइट, जैजी और द पीपल्स जोकर को हराया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को सिर्फ बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड नहीं मिला, बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।

बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए कानी कुसृति को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड नहीं जीत पाईं। पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) को कान्स में सफलता मिलने के बाद दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया। हालांकि, गोल्डन ग्लोब और बाफ्ता अवॉर्ड्स में हार मिलने के बाद उम्मीद थी कि इंडेपेंडेंट अवॉर्ड्स (Independent Spirit Awards 2025) में उन्हें सफलता मिलेगी, लेकिन बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में यह फिल्म, फ्लो (Flow) से हार गई।

Tag: #nextindiatimes #IndependentSpiritAwards2025

RELATED ARTICLE

close button