36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

दुबई में सैलाब के बीच फंसे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने दी ये सलाह

डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में आए तूफान से रिकॉर्ड बारिश हुई। इससे यहां हालात बद से बदतर हो गए हैं। पूरे शहर में पानी भरा है। यातायात ठप हो गया और लोग अपने घरों में फंस गए। इतना ही नहीं, दुबई (Dubai) से दिल्ली आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें-दुबई की जेल से 18 साल बाद 5 भारतीय रिहा, वापस लौटे भारत

इस बीच, यूएई (UAE) में भारत के वाणिज्य दूतावास (embassy) ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) से यात्रा करने वाले या वहां से जाने वाले भारतीय यात्रियों को सलाह दी कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक यात्रा करने से बचें। दुबई (Dubai) की बाढ़ और बारिश में फंसे भारतीयों और देश के हवाई यात्रियों के लिए भारत ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी कर दिया था।

अब दुबई (Dubai) में स्थित भारतीय कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने आधिकारिक बयान में कहा है कि – हम फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यूएई अधिकारियों और एयरलाइंस के संपर्क में हैं। एयरलाइंस की ओर से नियमित अपडेट यात्रियों को दिए जा रहे हैं। भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं।

दूतावास (embassy) ने कहा, ‘इस सप्ताह की शुरुआत में यूएई में भारी बारिश होने के कारण कई जगह पानी भर गया। हालातों को देखते हुए दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) ने अस्थायी रूप से आने वाली उड़ानों की संख्या को सीमित कर दिया।’ भारत के वाणिज्य दूतावास ने यह भी बताया कि वहां रहने वाले भारतीय मौसम संबंधी आपात स्थितियों के लिए +971501205172, +971569950590, +971507347676, और +971585754213 संपर्क कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Dubai #embassy #flood

RELATED ARTICLE

close button