32 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

IND vs ENG सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों बना दिया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) दर्ज हो गया है। रोहित की पलटन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है। ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurail) की 90 रन की शानदार पारी के बूते भारतीय टीम पहली इनिंग में 307 रन बनाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की खूब चटकी गिल्लियां, आधी टीम लौटी पवेलियन

दरअसल भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 52 छक्के जड़ दिए हैं, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) भी है। रोहित की सेना टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में एक सीरीज में 50 से उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 47 छक्के जमाए थे।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में एक और नायाब रिकॉर्ड बना है। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगने का विश्व रिकॉर्ड (world record) भी कायम हुआ है। इस सीरीज में अब तक 75 सिक्स लग चुके हैं। इससे पहले साल 2023 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में 74 छक्के लगे थे।

टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurail) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की यादगार पारी खेली। हालांकि ध्रुव (Dhruv Jurail) अनलकी रहे और वह अपना पहला टेस्ट शतक पूरा नहीं कर सके। ध्रुव (Dhruv Jurail) ने कुलदीप यादव के लिए साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप जमाई, जिसके चलते भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही।

Tag: #nextindiatimes #INDvsENG #worldrecord #team

RELATED ARTICLE

close button