25.4 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

Indian, Ather, TVS…इस हफ्ते लांच होंगी कई स्‍कूटर और मोटरसाइकिल

ऑटो डेस्‍क। भारतीय बाजार में कई तरह के स्‍कूटर (scooters) और मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से इन दोनों सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगस्‍त के इस हफ्ते किस सेगमेंट में कौन से स्‍कूटर और मोटरसाइकिल लॉन्‍च हो रहे है। आईये आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-Honda ने लांच किए दो नए स्‍कूटर और एक बाइक, सिर्फ अगस्‍त में ही खरीद पाएंगे

प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता इंडियन की ओर से भारतीय बाजार में 25 अगस्‍त को चार से पांच नई मोटरसाइकिल को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इन मोटरसाइकिल में अलग अलग जरुरत के लिए अलग अलग मोटरसाइकिल होंगी, जिनमें INDIAN SCOUT SIXTY CLASSIC, INDIAN SCOUT SIXTY BOBBER, Indian Sport Scout SIXTY, INDIAN SUPER SCOUT और INDIAN 101 SCOUT शामिल हैं।

टीवीएस मोटर्स भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह 28 अगस्‍त को नए स्‍कूटर (scooters) को लॉन्‍च करेगी। यह स्‍कूटर (scooters) इलेक्‍ट्रिक सेगमेंट में होगा और इसका नाम TVS Orbiter हो सकता है। इसमें किस तरह की क्षमता की बैटरी और मोटर दी जाएगी, किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जा सकता है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

30 अगस्‍त को एथर अपना एथर डे मनाने की तैयारी कर रही है। इस दौरान निर्माता की ओर से नए इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्‍लेटफॉर्म को लॉन्‍च किया जा सकता है। कुछ दिनों से निर्माता की ओर से नए स्‍कूटर स्‍कूटर प्‍लेटफॉर्म की झलक सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर दी जा रही है। यह दिखाई देने में तो मौजूदा एथर 450 के प्‍लेटफॉर्म की तरह लग रहा है लेकिन इसमें एथरस्‍टेक के कुछ पार्ट्स के साथ ही अपडेटेड पावरट्रेन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स को दिया गया होगा।

Tag: #nextindiatimes #scooters #TVS #Ather #Indian

RELATED ARTICLE

close button