29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

India vs Aus: भारत की जीत पर यह क्या बोल गया पाकिस्तान, खूब हो रही चर्चा

स्पोर्ट्स डेस्क। कल ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर मिली जीत के बाद पूरे भारत (India) में जश्न का माहौल देखने को मिला। ‘मैन इन ब्लू’ ने ICC Champions Trophy 2025 1st Semi Final मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में एंट्री की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कंगारू टीम से 470 दिनों पुरानी हार का बदला ले लिया।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS: सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, मिलेगी इतनी रकम

बता दें कि साल 2023 वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी। अब टीम इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर उस हार का हिसाब चुकता किया। टीम इंडिया की जीत के बाद आधी रात देशभर में दीवाली मनाई गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। टीम इंडिया की जीत की चर्चा न सिर्फ इंडिया में हो रही है, बल्कि पूरी दुनिया में लोग इस जीत की बात कर रहे हैं।

कल मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी (Pakistan) यूट्यूबर शोएब चौधरी लोगों से उनका रिएक्शन लेने के लिए उनके बीच गए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में एक ट्रॉफी पकड़ी हुई थी और लोगों से पूछ रहे थे कि ये किसको दे देना चाहिए। इस पर मौजूद सभी लोगों ने कहा कि ये ट्रॉफी भारत (India) को दे देना चाहिए क्योंकि इसका असली हकदार भारत ही है।

इसके बाद शोएब चौधरी ने एक बुर्जुग से बात की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया (India) इसलिए अच्छा खेलती है क्योंकि उनके यहां पर्ची नहीं चलती है। अगर ऐसा होता तो सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का बेटा जरूर खेलता लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने मैच के नतीजे पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हार की वजह स्मिथ और मैक्सवेल का लगातार आउट होना है। बता दें आज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है, जिससे दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #India #IndvsAus #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button