9.8 C
Lucknow
Wednesday, January 8, 2025

सिडनी टेस्ट के बीच भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच के बीच भारत को झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोट लग गई है। जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन (second session) में मैदान से बाहर जाते देखा गया। पहला सेशन खत्म होने के बाद वह अंदर आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें-सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, 185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्कैन के लिए ले जाया गया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच भारत के लिए काफी अहम है और अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। बुमराह पहले सेशन के अंत में भी डग आउट में दिखाई दिए थे।

दूसरे सेशन में वह आए और सिर्फ एक ओवर डाल कर बाहर चले गए। उन्हें कार में अस्पताल जाते देखा गया है। अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट कितनी गंभीर है और कब तक ठीक होंगे, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बुमराह ट्रेनिंग किट में अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। पहले सेशन के आखिरी पांच ओवरों में से तीन ओवर वह बाहर थे। दूसरे सेशन में वह आए और एक ही ओवर फेंका और इस दौरान उनकी स्पीड में काफी गिरावट देखने को मिली। इसके तुरंत बाद वह सपोर्ट् स्टाफ के साथ बाहर चले गए और फिर ट्रेनिंग किट पहन अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच जीतना भारत के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया और पहली पारी में 185 रन ही बना पाए। लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से ये स्कोर पार कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। दूसरे दिन टीम इंडिया पूरे जोश के साथ उतरी और ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ने उसे झटके पर झटके दे दिए।

Tag: #nextindiatimes #SydneyTest #JaspritBumrah

RELATED ARTICLE

close button