स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 (T20 World Cup) में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने लगातार छह जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया (Team India) अब 2 फरवरी को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया को इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद दिग्गजों का फूटा गुस्सा
इस मैच में इंग्लैंड (England) की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाद में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। वहीं जवाब में कमलिनी की दमदार फिफ्टी के दम पर भारत ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। डिफेंडिंग चैंपियन भारत अब 2 फरवरी को लगातार दूसरे खिताब पर कब्जा करने के इरादे से फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

गौरतलब है कि भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ की थी। इसके बाद टीम ने मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की। भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 60 रनों से हराया। इसके बाद सुपर सिक्स के पहले मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ 208 रन बनाने के बाद विरोधी टीम को महज 58 रनों पर ढेर कर दिया।
भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन) – कमलिनी जी (विकेटकीपर), तृषा गोंगाडी, सानिका चालके, निक्की प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, शबनम, वैष्णवी शर्मा, जोशिता वीजे (भाविका अहिरे की जगह), परुनिका सिसौदिया (सोनम यादव की जगह)।
इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन) – डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, ट्रूडी जॉनसन, अबीगैल नॉरग्रोव (कप्तान), चार्लोट स्टब्स, केटी जोन्स (विकेटकीपर), प्रिशा थानावाला, अमुरुथा सुरेनकुमार (ओलिविया ब्रिंसडेन की जगह), चार्लोट लैम्बर्ट (ईव ओ’नील की जगह), टिली कोर्टीन-कोलमैन, फोबे ब्रेट।
Tag: #nextindiatimes #England #T20WorldCup