स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच में मैच में इंग्लैंड (England) को 68 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल (final) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंचने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह
आपको बता दें टीम इंडिया (Team India) ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की दमदार पारियों की मदद से भारत ने मुश्किल पिच पर 171 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन के आगे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई। फाइनल (final) में टीम इंडिया (Team India) का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
पिछले 2-3 दिनों से ही इस मैच के बारिश से धुलने की आशंका जताई जा रही थी और शुरुआत में तो ऐसा होता भी दिखा, जब करीब सवा घंटे की देरी से मुकाबला शुरू हुआ। फिर बीच में कुछ देर के लिए दोबारा रुकावट आई लेकिन इसके बाद गयाना के बादल नहीं, बल्कि टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से इंग्लैंड (England) पर बरस पड़ी। पहले कप्तान रोहित और सूर्यकुमार की बेहतरीन साझेदारी ने इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत को बिगाड़ा। फिर अक्षर ने पावरप्ले में विकेटों की झड़ी से इंग्लैंड (England) का खेल खत्म कर दिया। इसके साथ ही 2014 के बाद टीम इंडिया (Team India) पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंची है।
टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत इस बार भी खराब रही और विराट कोहली फिर सस्ते में निपट गए, जबकि ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ था और उसी मैच की तरह एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (57) ने मोर्चा संभाला, जहां उन्हें सूर्यकुमार यादव (47) का बेहतरीन साथ मिला। रोहित ने दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और सूर्या के साथ 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जो मैच में सबसे बड़ा अंतर साबित हुई।
Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #England