स्पोर्ट्स डेस्क। महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय (India) महिला टीम अब मुश्किल में है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार की वजह वही पुरानी गलतियां बनीं, जिन्हें यह टीम बार-बार दोहरा रही है। टीम इंडिया अब अपना दूसरा मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलेगी। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024 के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल जारी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम के आंकड़े पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ काफी शानदार हैं, लेकिन फातिमा सना की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हरा चुकी है और वह भारत (India) को अपना अगला शिकार बनाने के लिए बेताब है। भारत (India) और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) को दोपहर 3:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मैच का इंतजार कर रहे हैं।

अगर भारत (India) को टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है तो उसे इन कमजोरियों से पार पाना होगा। हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया के लिए अब आगे का सफर काफी चुनौतीपूर्ण है। भारत (India) का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और अब उसे पाकिस्तान (Pakistan), श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
India-Pakistan Playing- 11:
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, सजना सजीवन।
पाकिस्तान: आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, फातिमा सना (कप्तान), इरम जावेद, मुनीबा अली, निदा डार, ओमैमा सोहेल, नशरा सुंधू, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा तस्मिया रुबाब, अमीन, सैयदा अरूब शाह, तुबा हसन।
Tag: #nextindiatimes #India #Pakistan #WomensT20WorldCup