26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य, 462 रन पर सिमटी दूसरी पारी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच शनिवार को चौथे दिन का खेल जारी है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय टीम (India) की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट हुई। कीवी टीम ने पहली पारी (inning) के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

दूसरी पारी में भारतीय टीम (India) 462 रनों पर सिमट गई। सरफराज 150 और ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह मेजबानों ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 106 रनों की बढ़त बनाई और लक्ष्य 107 रन का दिया। 231/3 के स्कोर से खेलने उतरी भारतीय टीम (India) की शुरुआत चौथे दिन शानदार हुई थी। सरफराज (Sarfaraz) और पंत ने मोर्चा संभाला और कीवियों के खिलाफ भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दोनों के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई। सरफराज (Sarfaraz) 150 और पंत 99 रन बनाकर आउट हुए। पहले सत्र में भारत (India) ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि दूसरे सत्र में गेंद बदलते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम का बिखरना शुरू हो गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह रन बनाए जबकि बुमराह (Bumrah) और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया।

अश्विन 15 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने अपना निशाना बनाया। चायकाल के बाद भारत को सातवां झटका रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में लगा। उन्हें रुर्के ने विल यंग के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में भारत को 5वां झटका लगा। विकेटकीपर बल्‍लेबाज शतक से चूक गए। उन्‍होंने 105 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली। इस दौरान पंत ने 9 चौके और 5 छक्‍के लगाए।

Tag: #nextindiatimes #India #NewZealand

RELATED ARTICLE

close button