28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, दीप्ति ने रचा नया कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और रेणुका सिंह की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्‍टइंडीज (West Indies) महिला टीम ने तीसरे वनडे (ODI series) में सरेंडर कर दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय महिलाओं ने सीरीज में भी क्‍लीन स्‍वीप किया। भारत (India) ने पहला वनडे 211 रन से और दूसरा मुकाबला 115 रन से जीता था।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

मुकाबले की बात करें तो वेस्‍टइंडीज (West Indies) टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत खराब रही और वह 162 रन पर ढेर हो गई। पहली ही गेंद पर रेणुका सिंह ने कियाना जोसेफ का शिकार किया। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने कप्तान हेली मैथ्‍यूज को बोल्‍ड किया। वेस्‍टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी खाता तक नहीं खोल पाई। 5वें आवेर में रेणुका ने डींड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) को बोल्‍ड किया। डींड्रा ने 12 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए।

शेमाइन कैंपबेल अर्धशतक से चूक गईं। उन्‍होंने 62 गेंदों पर 46 रन बनाए। इसके बाद जैदा जेम्‍स ने 1 रन बनाया। चिनेले हेनरी वेस्‍टइंडीज (West Indies) की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज रहीं। उन्‍होंने 72 गेंदों पर 61 रन बनाए। रेणुका ने ही उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसके बाद आलिया अल्लेने ने 21, अफी फ्लेचर ने 1 रन, अश्मिनी मुनिसर ने 4 रन और मैंडी मंगरू ने 9 रन बनाए। भारत (India) की ओर से रेणुका सिंह ने 9.5 ओवर गेंदबाजी की और 2.90 की इकॉनमी से 29 रन देकर 4 विकेट झटके। साथ ही दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

163 रनों का टारगेट भारतीय महिला टीम ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। भारत की ओर से स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 4 रन बनाए। इसके बाद हरलीन देओल ने 1 रन, प्रतीका रावल ने 18 रन, कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 48 गेंदों पर 39 रन और ऋचा घोष 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्‍टइंडीज (West Indies) की ओर से डींड्रा डॉटिन, आलिया अल्लेने, कप्‍तान हेली मैथ्‍यूज, अफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक के खाते में 1-1 विकेट आया।

Tag: #nextindiatimes #WestIndies #DeeptiSharma

RELATED ARTICLE

close button