सिद्धार्थनगर। जिले की डुमरियागंज (Dumariyaganj) सीट से इंडिया गठबंधन (India Alliance) प्रत्याशी भीष्म शंकर (Bhisham Shankar) उर्फ कुशल तिवारी ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ तमाम दिग्गज मौजूद रहे। कुशल तिवारी (Bhisham Shankar) के नामांकन से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढ़ें-भाई के लिए अखिलेश यादव ने मांगा वोट, वैक्सीन को लेकर कह दी बड़ी बात
बता दें डुमरियागंज (Dumariyaganj) सीट पर इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने भीष्म शंकर (Bhisham Shankar) उर्फ कुशल तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है। आज कुशल तिवारी (Bhisham Shankar) ने इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा विधायक माता प्रसाद पांडे, डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव मौजूद रहे।

लोकसभा सीट डुमरियागंज (Dumariyaganj) बेहद महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। पूर्वांचल की राजनीति की एक धुरी यह सीट है। यहां से पिछले कई वर्षों से दिग्गज और वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल सांसद रहे हैं। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए पंडित हरिशंकर तिवारी के पुत्र भीष्म शंकर तिवारी (Bhisham Shankar) को मैदान में उतारा है।
बता दें कि कुशल तिवारी (Bhisham Shankar) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी से की थी। उन्होंने बीजेपी में रहते पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने 14वीं लोकसभा के चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। साथ ही साथ 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए। साल 2021 में तिवारी ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Dumariyaganj #BhishamShankar