लखनऊ। IND vs SA के बीच 17 दिसंबर को होने वाला टी-20 मैच रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट के पैसे वापस मिलेंगे। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन घने कोहरे के कारण टॉस तक नहीं हो सका। इस मैच के रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।
यह भी पढ़ें-जानें कितनी होती है क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कीमत?
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि सभी इंटरनेशनल मैचों का इंश्योरेंस होता है, जो आयोजन करने वाली राज्य क्रिकेट एसोसिएशन कराती है। नियम के मुताबिक अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी जाती, तो पैसा वापस नहीं मिलता, लेकिन यहां टॉस तक नहीं हुआ, इसलिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने में करीब 7 से 10 दिन लगेंगे। चूंकि टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे, इसलिए दर्शकों की जानकारी उपलब्ध है।

इंश्योरेंस का पैसा मिलने के बाद टिकट की रकम सीधे दर्शकों के बैंक खातों में वापस भेज दी जाएगी। 5 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रन से जीता था, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में 51 रन से जीतकर वापसी की। तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए फिर बढ़त बना ली। आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदबाद में खेला जाएगा।
चौथे टी20 मैच जो लखनऊ में खेला जाना था, उसकी ऑनलाइन टिकट बिक्री डिस्ट्रिक ऐप पर की जा रही थी, जिसमें उन्होंने अपने नियम और शर्तों में टिकट रिफंड को लेकर साफतौर पर जानकारी दी है कि यदि मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में टिकट के पैसों को रिफंड किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #INDvsSA #Lucknow #EkanaStadium




