26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबला शुरू, गिरा पाकिस्तान का पहला विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत भले ही 19 फरवरी को हो गई हो पर भारत और पाकिस्‍तान (Ind Vs Pak) के बीच आज यानी 23 फरवरी को दुबई (Dubai) के मैदान पर टक्कर हो रही है। इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

यह भी पढ़ें-IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

रोहित ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेने वाले थे। इसलिए टॉस हारने का उन्हें नुकसान हुआ है। भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच महामुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक और बाबर आजम (Babar Azam) क्रीज पर हैं। शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। इस दौरान शमी दबाव में नजर आए। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं।

इसके अलावा एक रन इमाम ने भाग कर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए छह रन था। भारत की ओर से हर्षित राणा ने चौथा ओवर किया। इस ओवर में बाबर आजम (Babar Azam) ने 2 चौके जड़ दिए। इस दौरान उन्‍होंने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाई। हालांकि 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। हार्दिक ने बाबर को पवेलियन भेज दिया है।

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम उल हक को मौका मिला है जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में खेलने उतरी थी, वहीं इस मैच में खेल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy) के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत (Ind Vs Pak) को मात दी थी। ऐसे में आज भारतीय टीम के पास 8 साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।

Tag: #nextindiatimes #IndVsPak #ChampionsTrophy

RELATED ARTICLE

close button