26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के लिए यूपी में जगह-जगह हवन-पूजन

डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मैच के लिए देश भर के मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या में भी साधु-संतों ने भारत (Team India) की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया। उन्होंने आदित्य हृदय स्तोत्र और राम रक्षा स्तोत्र से हवन पूजन किया और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें-IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी

भारतीय टीम (Team India) की जीत के लिए वाराणसी और कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन और विशेष अनुष्ठान किया। वाराणसी (Varanasi) के प्राचीन देत्रावीर मंदिर और कानपुर के आर्य समाज मंदिर में हवन-यज्ञ किया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। भारतीय टीम की फैन फॉलइंग हर उम्र के लोगों में है। बच्चों ने भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी है।

इसके अलावा भारत की क्रिकेट टीम (Team India) की जीत के लिए महाकुंभ में महिलाओं ने विशेष आरती करते हुए पूजा-अर्चना की गई। बता दें कि देश के कोने-कोने में भारतीय प्रशंसक जीत की कामना कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल का दर्द भी लोगों के जेहन में ताजा है, जब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया आठ साल पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी। तब पाकिस्तान ने भारत से लीग मैच हारने के बावजूद फाइनल जीता था।

मौजूदा समय की बात करें तो ग्रुप ए में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि भारत (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी परीक्षा हुई थी। इस मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए थे और शुभमन गिल ने शतक लगाया था।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #INDvsPAK

RELATED ARTICLE

close button