स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान (Pakistan) इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाला पहला देश था। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था और उनमें सबसे पहले बाहर हुई थी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम। अब पाकिस्तान के पूर्व पेसर जुनैद खान (Junaid Khan) ने टीम इंडिया को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर दुनिया भर में पाकिस्तान (Pakistan) की थू-थू हो रही है।
यह भी पढ़ें-फ्री में कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, इस ऐप पर उठाएं लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ
विदेश के कई पूर्व क्रिकेटर्स इसको लेकर बोल चुके हैं कि टीम इंडिया को एक ही स्टेडियम में खेलने का लाभ मिला है, जबकि अन्य टीमों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ा। अब जुनैद (Junaid Khan) ने अपने पोस्ट में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल टूर्नामेंट में भारत की सफलता के पीछे एक बड़ा कारक रहा है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भारत की तुलना में कितनी यात्रा करनी पड़ी है।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान किसने कितना सफर तय किया। उन्होंने दावा किया कि न्यूजीलैंड ने 7,150 किलोमीटर और साउथ अफ्रीका ने 3.286 किलोमीटर का सफर तय किया है जबकि भारत ने कोई सफर नहीं किया।’

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरु होने के पहले ही BCCI ने ये बात साफ कर दी टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा नहीं करेगा। जिसके बाद से पीसीबी ने इस बात के लिए आईसीसी से शिकायत की। लेकिन BCCI की शर्त के आगे पीसीबी को झुकना पड़ा और टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होने तय हुए।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #INDvsNZ #ChampionsTrophy