स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब महज कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है। ये मुकाबला 09 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ, जहां सभी सवालों का जवाब देने के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-फ्री में कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, इस ऐप पर उठाएं लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ
गिल (Shubman Gill) से इस दौरान रोहित के रिटायरमेंट से लेकर दुबई की पिच तक, कई तरह के सवाल पूछे गए। गिल से पूछा गया कि, क्या भारतीय टीम पर फाइनल का दबाव है? इसके जवाब में भारतीय उपकप्तान ने कहा, बड़े मैच का प्रेशर जरूर रहता है। लेकिन उनका मानना है कि फाइनल वाले दिन जो टीम नॉर्मल मैच की तरह खेलती है उस पर दबाव काफी कम रहता है। वही टीम मैच भी जीतती है। लेकिन, किसी भी टीम के लिए यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है।
कीवी (New Zealand) टीम देखा जाए तो भारत के टक्कर की टीम है और वह रोहित शर्मा ब्रिगेड को हराने का माद्दा भी रखती है। इस टीम के पास वो खिलाड़ी हैं जो भारत के काम खराब कर सकते हैं। हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फाइनल में भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उनका बल्ला भी चल रहा है और उनकी फिरकी भी कमाल कर रही है। दुबई कि पिच पर रचिन रवींद्र का ऑलराउंड खेल भारत को परेशानी में डाल सकता है।

केन विलियमसन भी एक वो खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए बड़ा सिरदर्द हैं। उनकी विकेट पर टिकने की क्षमता और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की ताकत इस बल्लेबाज को बेहद घातक बनाती है। इस समय वह भी फॉर्म में हैं और रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के पास ग्लेन फिलिप्स के रूप में एक ऐसा बल्लेबाज है जो अंत में तेजी से रन बना सकता है। वह फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। फिलिप्स जैसा वर्सटाइल प्लेयर न्यूजीलैंड के पास नहीं हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान मिचेल सैंटनर से भी भारत को बचकर रहना होगा।
Tag: #nextindiatimes #NewZealand #INDvsNZ #ChampionsTrophy