37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया का रहा दबदबा

स्पोर्ट्स डेस्क। पर्थ (Perth) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) की शुरुआत हो चुकी है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत (Team India) को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम (Team India) ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना नुकसान के 172 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 346 गेंद में 172 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं।

पर्थ में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सुबह 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए थे। इस तरह भारत (Team India) को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। भारतीय (Team India) कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #Australia

RELATED ARTICLE

close button