स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) अब अपने समापन की ओर है। 3 मुकाबलों के बाद विजेता टीम का पता चल जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम (Indian team) का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से हो रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें-शमा मोहम्मद पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, रोहित शर्मा को कहा था ‘मोटा’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत (Indian team) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस तरह वनडे में लगातार 14वां टॉस गंवाया है। आपको बता दें दोनों ही टीमें (IND vs AUS) खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अजेय बना हुआ है और उसकी कोशिश कंगारू टीम के सामने जीत की लय बरकरार रखकर सीमित ओवर के लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy) के फाइनल में पहुंचने पर होगी।

IND vs AUS सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमें:
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया- जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली।
Tag: #nextindiatimes #INDvsAUS #ChampionsTrophy