स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने इस मैच में गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया और सात विकेट से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ें-IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, जीती T20I सीरीज
मध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सात विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकिन अबेसिंघे के 110 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन की पारी की बदौलत 46.2 ओवर में 173 रन बनाए।
जवाब में भारत (India) ने 21.4 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की। भारत को वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आक्रामक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि विहास थेविम्का ने आयुष म्हात्रे को आउट कर भारत को पहला झटका दिया जो 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि वैभव टिके रहे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद वैभव प्रवीन मनीषा की गेंद पर आउट हुए। वैभव 36 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद विरान चामुदिथा ने आंद्र सिद्धार्थ को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। आंद्रे 27 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर कप्तान मोहम्मद अम्मान और केपी कार्तिकेय ने भारत (India) को जीत दिलाई। अम्मान 26 गेंदों पर 25 रन और कार्तिकेय 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
Tag: #nextindiatimes #India #SriLanka #Under19AsiaCup