रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव व उनसे जुड़े ठिकानों पर शनिवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी रांची (Ranchi) में सात व जमशेदपुर में नौ ठिकानों पर चलने की सूचना है। इस छापेमारी को चुनाव (elections) से जोड़कर देखा जा रहा है। विभाग को सूचना है कि हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन हुआ है।
यह भी पढ़ें-JMM को एक और झटका, हेमंत सोरेन के खास नेता ने थामा BJP का हाथ
सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के निजी सचिव होने के साथ ही झारखंड (Jharkhand) मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री के भाई के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। ED ने सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर छापेमारी की थी।
झारखंड (Jharkhand) में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, जिससे पहले आयकर विभाग द्वारा सीएम के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। झारखंड (Jharkhand) में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
बता दें इससे पहले झारखंड (Jharkhand) में सीबीआई ने रेड मारी थी। तब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर अवैध माइनिंग के मामले में रेड मारी गई थी। सीबीआई ने 50 लाख कैश,1 किलो सोना ,चांदी और 61 कारतूस बरामद किए थे। चुनाव से पहले किसी एजेंसी की ये दूसरी रेड है।
Tag: #nextindiatimes #HemantSoren #Jharkhand #ED