21.5 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर किन देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग? जानें यहां

डेस्क। विदेश में सफर करने का असली आनंद तब मिलता है जब आप खुद गाड़ी चलाकर नई जगहों के देखने के लिए निकलते हैं। खुद गाड़ी चलाकर रोड ट्रिप पर निकलने अनजाने में कई बेहतरीन जगहें एक्सप्लोर हो जाती है। इस देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर आप किन देशों में गाड़ी चला सकते हैं?

यह भी पढ़ें-Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, मिला बिलकुल नया रंगरूप

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर यूनाइटेड किंगडम में गाड़ी ड्राइव कर सकते हैं। यहां पर आप भारत के Driving License पर एक साल तक गाड़ी चला सकते हैं। यह इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स सभी जगह लागू होता है। बस इतनी शर्त है कि आपको वही वाहन चलाना होगा, जिसे आपके ड्राइविंग लाइसेंस में परमिशन मिली हुई है।

अगर आपका भारतीय लाइसेंस अंग्रेजी में है (या उसका अंग्रेजी अनुवाद है), तो आप न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में ड्राइव कर सकते हैं। नॉर्दर्न टेरिटरी में भारतीय लाइसेंस से केवल तीन महीने तक ड्राइव की परमिशन मिलती है।

न्यूजीलैंड में धूमने के लिए बहुत ही शानदार जगहें है। यहां पर आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर एक साल तक व्हीकल ड्राइव कर सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र कम के कम 21 साल होनी चाहिए। यहां पर आपको गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए या फिर आपके पास मान्य अनुवाद होना चाहिए।

इसी तरह सिंगापुर, हॉंग कॉंग, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, जर्मनी, स्विटजरलैंड, स्वीडन, फ्रांस, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, रूस आदि जगहों पर आप भारतीय लाइसेंस पर ड्राइविंग कर सकते हैं लेकिन सभी देशों के अलग अलग नियम हैं। भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के दम पर विदेश में रोड ट्रिप करना बिल्कुल मुमकिन है, अगर आप सही जानकारी और दस्तावेजों के साथ सफर पर निकलें।

Tag: #nextindiatimes #DrivingLicense #Automobile

RELATED ARTICLE

close button