17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

उत्तरकाशी में सुबह-सुबह तीन बार डोली धरती, घरों से निकल पड़े लोग

उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में शुक्रवार की सुबह से भूकंप (earthquake) के अब तक तीन झटके महसूस किए गए हैं। सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.5 और केंद्र उत्तरकाशी (Uttarkashi) में होने की रिपोर्ट आई है।

यह भी पढ़ें-ताइवान में भूकंप के जोरदार झटके, घर-इमारतें जमींदोज; 27 लोग घायल

भूकंप (earthquake) के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन लोगों को धरती हिलती महससू हुई। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साथ ही भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है। उत्तरकाशी (Uttarkashi) में 3.5 तीव्रता के भूकंप से धरती के हिलने की खबर सामने आई है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 8 बजकर 19 मिनट 28 सेकेंड पर उत्तरकाशी में तीसरा झटका महसूस किया गया।

भूकंप (earthquake) का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले सुबह 7:41 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद एक और झटका लोगों ने महसूस किया। लगातार झटकों से लोगों में खौफ बढ़ गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी भूकंप में किसी नुकसान या जानमाल के हानि की खबर नहीं आई है। प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है।

राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है। भूकंप (earthquake) के झटकों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं। लगातार बाद के झटकों की आशंका जता रहे हैं। उत्तरकाशी में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Uttarkashi

RELATED ARTICLE

close button