महाराष्ट्र। क्या आप जानते हैं महाराष्ट्र से लगभग 200 किमी दूर, शोलापुर जिले में, शेतपाल नाम का एक अनोखा गांव है, जहां लोग सांपों के साथ रहते हैं। जी हां, इतना ही नहीं, यहां सांपों (snakes) की न केवल पूजा की जाती है, बल्कि लोग उन्हें अपने घर में रहने भी देते हैं। चलिए आपको इस गांव की कुछ और जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें-बिना कान के कैसे सुन लेते हैं सांप, जानें हैरान कर देने वाले फैक्ट्स
इस गांव में लोग सांपों से नहीं डरते हैं और अपने घरों में सांपों को रहने भी देते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि लोग किसी दूसरे सांप नहीं बल्कि जहरीले सांप कोबरा को भी अपने आसपास रहने देते हैं। इस गांव में सांपों की आवाजाही पर रोक तक नहीं है।

शेतपाल एक ऐसा गांव है, जहां सांपों की आवाजाही पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। दिलचस्प बात तो ये है कि यहां के सांप 2,600 से अधिक ग्रामीणों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते है। दरअसल कोबरा का भी हर घर में अच्छे से स्वागत किया जाता है। तो यहां के लोग न तो नाग से डरते हैं और न ही सांप यहां के लोगों को चोट पहुंचाते हैं।

शेतपाल के लोगों को इन जहरीले जानवरों के साथ रहने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। बल्कि आपको हैरानी होगी कि यहां के स्थानीय निवासियों ने घर में एक विशेष कोना बनाया हुआ, जहां कोबरा सांप आकर रह सकते हैं, कुछ देर आराम कर सकते हैं। अगर गांव का कोई निवासी नया घर बनाता है, तो वे घर के एक कोने में खोखली जगह बनाते हैं, जहां सांप आ जा सकते हैं। यहां के सांप 2,600 से अधिक ग्रामीणों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते है।
Tag: #nextindiatimes #snakes #Maharashtra