मुंबई। मणि रत्नम (Mani Ratnam) जाने-माने राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। 18 जून 2010 को उनकी फिल्म रावण (Raavan) रिलीज हुई थी। बहुत अच्छी सिनेमैटोग्राफी और शूट लोकेशन्स होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रावण के दो वर्जन शूट हुए थे, वो भी एक के बाद एक। ये फिल्म तमिल और हिंदी में बनी है और दोनों में ही एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें-…जब झाड़ू-पोछा करने वाली नौकरानी बन गई सुपरस्टार एक्ट्रेस
एक इंटरव्यू में एश्वर्या (Aishwarya Rai) ने बताया था कि पहले वो फिल्म का एक सीन हिंदी में शूट करती थीं और फिर वही सीन दूसरे एक्टर्स के साथ तमिल में शूट होता था। बता दें कि एश्वर्या ही इसके दोनों वर्जन में कॉमन एक्ट्रेस थीं, बाकी सारे किरदार बदल दिए गए थे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और साउथ स्टार विक्रम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह व्रिकम की पहली हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म को बनाने में कुल दो साल लगे थे और इसमें 45 करोड़ रुपये का खर्चा आया था।

दरअसल मणि रत्नम चाहते थे कि हिंदी वर्जन में जो राम बने (जो किरदार विक्रम ने निभाया है) उसे तमिल में वह रावण बनाएं जबकि हिंदी के रावण (Abhishek Bachchan) को तमिल में वो राम बनाना चाहते थे लेकिन भाषा की समझ ना होने की वजह से अभिषेक बच्चन ने फिल्म के तमिल वर्जन में काम करने से इनकार कर दिया। फिल्म में सीता यानी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का किरदार दोनों फिल्मों में एक जैसा था।

इस फिल्म के एक्शन सीन्स काफी धांसू हैं, जिन्हें देखकर कोई भी दांतों तले अंगुलियां दबा ले। फिल्म सेलुलाइड पर शूट हुई थी, जो आज कल के डिजिटल शूट को भी फीका करती है। इसकी सिनेमैटोग्राफी पर भी काफी काम किया गया था। हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म सफल नहीं रही। मणि रत्नम ने रावण फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए अभिषेक बच्चन और विक्रम को असलियत में जमीन से 2000 फीट ऊपर लड़वाया था।
Tag: #nextindiatimes #AishwaryaRai #Bollywood