डेस्क। उत्तर भारत इन दिनों मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है। पंजाब में हालत सबसे गंभीर हैं, यहां भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तरफ भारत के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश सरकार के दावों की पोल खोल रही है तो कुछ देश ऐसे हैं, जिनका drainage system दुनिया में सबसे बेहतरीन है।
यह भी पढ़ें-जानें किस गांव में हुई है पंचायत सीजन 4 की शूटिंग?
भारत में हर साल बारिश के दौरान सड़कों और गलियों में पानी भर जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण खराब ड्रेनेज सिस्टम है। खराब drainage system से बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे सड़कें टूटने लगती है और बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है लेकिन जर्मनी के इंजीनियरों ने बारिश और बाढ़ का एक अनोखा समाधान निकाला है। वहां ऐसी सड़कें बनाई है जो बारिश का पानी तुरंत सोख लेती है। इन सड़कों की सतह पर पानी टिकता ही नहीं बल्कि सीधा अंडरग्राउंड चला जाता है। इससे न तो सड़कें टूटती है और न ही जलभराव की समस्या होती है।

पानी बचाने और ड्रेनेज का बोझ कम करने के लिए हांगकांग ने अनोखा तरीका अपनाया। वहां 1950 के दशक से ही 80% से ज्यादा घरों में टॉयलेट फ्लशिंग के लिए समुद्र पानी का इस्तेमाल होता है। इसके लिए उन्होंने अलग पाइपलाइन सिस्टम (drainage system) बनाया है। इससे शहर का पानी पीने योग्य पानी बचा रहता है और ड्रेनेज पर भी दबाव कम पड़ता है।
इजरायल दुनिया में सबसे ज्यादा वेस्टवॅाटर रीसायकल करने वाला देश है। यहां 90% से ज्यादा गंदे पानी को साफ करके खेतों की सिंचाई में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं सिंगापुर ने न्यूवॉटर तकनीक से सीवेज को इतना साफ कर लिया है कि उसे दोबारा पीने लायक बनाया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #PunjabFloods #drainagesystem