43.1 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

तपती गर्मी में किचन में रखी ये चीज कमरे को रखेगी AC जैसे ठंडा

डेस्क। अप्रैल के महीने में ही पारा 40 डिग्री को छू गया है। घर के बाहर तो तपती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर ही दिया है। घर के अंदर भी लोगों को गर्मी (heat) से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई लोगों ने AC और कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है लेकिन 24 घंटे एसी और कूलर (cooler) का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल चौगुना स्पीड से बढ़ता जाता है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में पी रहे हैं फ्र‍िज का ठंडा पानी तो हो जाएं सावधान !

हजारों रुपये बिजली का बिल भरना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है, तब गर्मी (heat) से राहत पाना चुनौती से कम नहीं लगता है। ऐसे में मन में एक ही सवाल आता है कि क्या बिना कूलर और एसी के कमरा ठंडा नहीं रखा जा सकता है? जी हां, रसोई में रखी एक सफेद चीज का इस्तेमाल कर कमरे को कूल रखा जा सकता
है।

क्या आपको पता है कि आप इस समस्या से राहत किचन में रखे नमक से पा सकते हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि कमरे में मौजूद गर्मी (heat) को नमक से कैसे दूर कर सकते हैं। दरअसल नमक (salt) में नमी को सोखने की खासियत होती है। जब कमरे में नमी (humidity) और उमस बढ़ जाती है, तो यह दीवारों और फर्श पर चिपचिपाहट फैलाने लगती है, जिससे रूम का वातावरण और ज्यादा गर्म हो जाता है।

ऐसे में अगर आप सही तरीके से नमक का इस्तेमाल करें, तो यह आपके कमरे से एक्स्ट्रा ह्यूमिडिटी (humidity) खींच लेता है और हवा को हल्का और ताजगी भरा बना देता है। नमक हवा में मौजूद गर्मी (heat) और उमस को सोखकर कमरे के तापमान को कम करने में मदद करता है। जब नमक गांठ और गीला हो जाए, तो इसे बदलकर नया नमक रखें। इस हैक को अपनाने के लिए नमक और 5-6 कटोरी लें। अब नमक को कटोरी में भरकर हर एक कोने पर रखें।

Tag: #nextindiatimes #salt #lifestyle #heatwave

RELATED ARTICLE

close button