32.7 C
Lucknow
Saturday, July 26, 2025

पहले हफ्ते में ही कर डाली बजट की 5 गुना कमाई, जानें कितने में बनी ‘सैयारा’

एंटरटेनमेंट डेस्क। Saiyaara 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसका क्लैश तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय जैसी फिल्मों से हुई। मगर सैयारा के आगे इन फिल्मों का बंटाधार हो गया है। इस फिल्म ने मात्र एक हफ्ते के अंदर दुनिया भर में 200 करोड़ के ऊपर कमा लिया।

यह भी पढ़ें-…जब ‘सैयारा’ एक्टर अहान पांडे के पिता ने करवाई थी शाहरुख खान की जमानत

हर ओर सैयारा (Saiyaara) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ही चर्चा हो रही है। आखिर हो भी क्यों ना, डेब्यूटेंट स्टार्स की फिल्म का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शॉकिंग है। खैर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये तो कमा लिए हैं दुनिया भर में, मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनाने में कितना पैसा लगा है?

चर्चा चल रही है कि इस फिल्म को बनाने में करीब 40 से 50 करोड़ रुपये लगाए गए हैं। यह कम बजट की फिल्म है। अगर यह आंकड़े सही हैं तो यह अब तक अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने एक हफ्ते के अंदर 172 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर चुकी है। नॉन-वीकेंड में भी कमाई काफी अच्छी हो रही है। वहीं, फिल्म Saiyaara ने दुनिया भर में 248 करोड़ रुपये (अनुमानित) कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने अपनी कमाई से इतिहास रच दिया है।

Saiyaara एक म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा है जिसकी कहानी वाणी और कृष के इर्द-गिर्द घूमती है। म्यूजिक के जरिए उनके रास्ते मिलते हैं और प्यार हो जाता है। मगर उनकी लव स्टोरी में एक बड़ा टर्निंग प्वॉइन्ट तब आता है, जब वाणी की बीमारी का कृष को पता चलता है। फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया। अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म से डेब्यू किया है।

Tag: #nextindiatimes #Saiyaara #BoxOffice

RELATED ARTICLE

close button