एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख खान ने रईसी के मामले में बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी पीछे छोड़ दिया है। किंग खान की नेटवर्थ अब बिलियन में पहुंच गई है। शाहरुख की नेटवर्थ अब 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12490 करोड़ रुपये है। बता दें कि किंग खान की क्वीन यानी गौरी खान (Gauri Khan) भी अमीरी में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को टक्कर देती हैं।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान लग्जरी लाइफ जीती हैं और हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी खान की नेटवर्थ लगभग 1600 करोड़ रुपये है। गौरी खान, शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेंमेंट की को-फाउंडर हैं। वह कई फिल्मों की प्रोड्यूसर भी कर चुकी हैं।
गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग भी करती हैं और कई बड़े सेलिब्रिटीज जैसै रणबीर कपूर, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के ऑफिस, घर और ऑफिस डिजाइन कर चुकी हैं। इसके अलावा वह मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का बार लाउंज और आलिया भट्ट की वैनिटी वैन डिजाइन कर चुकी हैं। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का मुंबई में रेस्तरां भी है, इसका नाम टोरी है और यहां बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज स्पॉट होते रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी खान हर साल 90-100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं।

गौरी खान एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं और उनके नाम अलीबाग में एक बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। शाहरुख और गौरी के पास दुबई, लंदन और देश के कई हिस्सों में आलीशान बंगले हैं। गौरी खान के पास कई महंगी घड़ियां और गाडियां भी हैं। गौरी खान की नेटवर्थ, कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की नेटवर्थ के मुकाबले कहीं अधिक हैं।
Tag: #nextindiatimes #GauriKhan #ShahRukhKhan