27.7 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

सिद्धार्थनगर में सांसद जगदंबिका पाल ने करोड़ों की लागत से बनी सड़क का किया शिलान्यास

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में आज डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने करोड़ों की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया। बेवा से भड़रिया तक बनी लगभग 15 किलोमीटर सड़क का सांसद ने शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में यूरिया की कमी से किसान परेशान, सपा ने किया प्रदर्शन

डुमरियागंज (Siddharthnagar) के सांसद जगदंबिका पाल ने बृहस्पतिवार को 62 करोड़ की लागत से बनने वाले बेवा से भड़रिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून, पूर्व प्रत्याशी रामकुमार चिंकू यादव, सच्चिदानंद पांडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आपको बता दे यह मार्ग 15 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा बनेगा। इसकी लागत 6190.00 लाख है और इसको एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बताया कि हमारी सरकार में जो सड़के कभी नहीं बनी थी उसको हमने बनाने का काम किया है। चाहे जिसकी सरकार रही हो चाहे जो भी विधायक या सांसद रहे हो उन्होंने कभी नहीं बनाया लेकिन यहां की जनता ने हमको आशीर्वाद दिया है और एक-एक सड़क बनाकर हम उनके आशीर्वाद को पूरा कर रहे हैं और लगातार हमारी सरकार में काम होता रहेगा।

Siddharthnagar कार्यक्रम में पार्टी के नेता राम कुमार उर्फ चिंकू यादव द्वारा जिले की बिथरिया और जब जबजौवा काजी पोखरा मार्ग का भी मुद्दा उठाया गया; जिसको सांसद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को नोट कर जल्द इस पर भी काम कराए जाने की बात कही। वही जिले में हो रही चोरी और रात में उड़ रहे ड्रोन पर जब सांसद से सवाल किया गया तो उनका कहना था मैंने आईजी से बात किया है डीएम और एसपी भी बयान जारी कर रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Dumariyaganj

RELATED ARTICLE

close button