23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

पाकिस्तान में है भगवान राम के इस पुत्र की समाधि, उन्हीं के नाम पर बसा शहर

इस्लामाबाद। बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे हैं। उनका यह दौरा पाकिस्तान (Pakistan) में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान हुआ है। इस दौरान उन्होंने लाहौर में स्थित भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें-दुबई में कौंन सी टीम किस पर भारी? न्यूजीलैंड को पता चल गया भारत का प्लान

राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने उनकी समाधि पर पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने कहा कि भगवान राम के दूसरे पुत्र कुश ने कसूर शहर को बसाया था, जो पाकिस्तान (Pakistan) का एक बड़ा शहर है। अपने एक्स अकाउंट पर राजीव शुक्ला ने लिखा कि लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है। वहां प्रार्थना का अवसर मिला। पाकिस्तान (Pakistan) के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं। मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था।

राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि यह जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं पता। उन्होंने लिखा, “इतिहास से जुड़ी ये जगहें भारत-पाक विभाजन के बाद अनदेखी हो गईं।” राजीव शुक्ला की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने इस ऐतिहासिक कड़ी को लेकर सवाल और समर्थन दोनों जताए हैं।

राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) भारतीय राजनेता, पूर्व पत्रकार और इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष हैं। आईपीएल में कथित भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद राजीव शुक्ला ने 1 जून 2013 को इसके अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया। 2015 में राजीव शुक्ला को फिर से सर्वसम्मति से बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। 18 दिसंबर 2020 को उन्हें निर्विरोध बीसीसीआई का उपाध्यक्ष चुना गया था।

Tag: #nextindiatimes #RajivShukla #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button