एटा। एटा (Etah) जिले में दबंगो का कहर बदस्तूर जारी है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड़ ग्रांड स्पाइस होटल के पास कल देर रात बदमाशों ने डॉक्टर (Doctor) सुमित कुमार उर्फ सुनील की कार (car) रोककर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने डॉक्टर (Doctor) को जमकर पीटा।
यह भी पढ़ें-एटा में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रैक्टर में हुई टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत
दरअसल एटा (Etah) जिले में दबंग रंगबाज बदमाशों ने न्यू सदाशिव हॉस्पिटल (Hospital) के एमडी डा0 सुमित कुमार उर्फ सुनील की कार (car) रोक ली और इसके बाद उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वालों (attackers) की संख्या लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा बताई जा रही है। आरोपियों ने डॉक्टर (Doctor) सुमित उर्फ सुनील की जमकर पिटाई की।

इसके बाद पीड़ित डॉक्टर (Doctor) ने थाना कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। डॉक्टर (Doctor) सुमित कुमार ने पुलिस (police) को अपनी जान का खतरा भी बताया है। उन्होंने दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा उनकी सोने की चेन ले जाने का भी आरोप लगा है।
(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #etah #Doctor #police