एटा। एटा (Etah) जनपद में लापरवाह पुलिसकर्मियों (policemen) को उच्चाधिकारियों का कोई खौफ नहीं है। यहां थाना कोतवाली नगर में ड्यूटी छोड़ कार्यालय (office) में एक पुलिसकर्मी (policemen) आराम फरमाते हुए दिख रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस
उत्तर प्रदेश की एटा (Etah) जनपद के थाना कोतवाली नगर में आज थाने (police station) के कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी (policemen) के ड्यूटी के दौरान बेखौफ होकर सोने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे कानून व्यवस्था का राग अलापने वाले सभी अधिकारियों (officers) की काफी किरकिरी हुई और देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षी ड्यूटी में लापरवाही बरतने गैर जिम्मेदाराना कार्य करने के लिए लाइन हाजिर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि (Etah) थाना कोतवाली नगर के कार्यालय (office) में तैनात मुंशी योगेंद्र का पुलिस कार्यालय में कुर्सियां लगा कर सोते हुए वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें पुलिसकर्मी (policemen) आराम से सोता नजर आ रहा है। उसके सामने जीडी तथा अन्य सरकारी दस्तावेज खुले पड़े हैं। अगर कोई दस्तावेज इधर से उधर हो जाए तो कौन जिम्मेदार..? इतना ही नहीं रात्रि 1:30 बजे पुलिस कार्यालय में उक्त सोते हुए मुंशी के अलावा कोई भी पुलिसकर्मी (policemen) या होमगार्ड मौजूद नहीं था। सोते पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल होने के बाद किरकिरी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त आरक्षी योगेन्द्र को लाइन हाजिर कर देने की सूचना ट्विटर (Twitter) पर दी गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक (Inspector in-charge) कोतवाली नगर राजेश कुमार चौहान ने बताया कि इन जैसे को कई बार तो समझाकर सुधरने की चेतावनी दी थी किन्तु यह नहीं माने यानि उनकी बात से ऐसा नहीं प्रतीत होता है कि यह मुंशी कोतवाल के नियंत्रण से बाहर थे यानि उनका कहना नहीं मानते ?
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा )
Tag: #nextindiatimes #policemen #Etah