22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों ने 4 रेंजर्स को कार से कुचला, हिंसक हुआ मार्च

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी प्रदर्शन (protest) अब हिंसक हो चला है। जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद (Islamabad) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। श्रीनगर हाईवे पर कुछ बदमाशों ने रेंजर्स (Rangers) के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया, जिसमें चार पैराट्रूपर्स शहीद हो गए और पांच अन्य तथा दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू, इंटरनेट बंद

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमलों में अब तक चार रेंजर्स (Rangers) और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है, अब तक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो जो भी जवान (Rangers) इन हमलों में घायल हुए हैं, उनमें अधिकांश की हालत गंभीर है। हालात को काबू में करने के लिए पाकिस्तानी (Pakistan) सेना को बुलाया गया है।

वहीं (Pakistan) में प्रदर्शन (protest) कर रहे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा गया है। बताया यह भी जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं, जिसमें देखते ही गोली मारने का आदेश भी शामिल है। अभी तक की अपडेट के अनुसार इस पूरी घटना में 1 नागरिक की भी मौत हुई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीटीआई ने कहा,”वर्तमान फासीवादी सरकार द्वारा लगभग 20 लोगों को सीधे गोली मार दी गई है, जो नागरिकों को शासन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए क्रूर बल का उपयोग कर रही है”। इस्लामाबाद में हो रहे इस प्रदर्शन (protest) पर पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शबहाज शरीफ का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना में पुलिसकर्मियों की मौत की निंदा की है। वहीं, उन्होंने आदेश दिया कि दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #protest #Imrankhan

RELATED ARTICLE

close button