29 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI पर लगेगा बैन, इसलिए हुआ एक्शन…

Print Friendly, PDF & Email

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। शहबाज शरीफ सरकार में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसकी जानकारी दी है। सोमवार को तरार ने कहा कि उनकी सरकार पीटीआई (PTI) पर प्रतिबंध लगाने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान और पीटीआई (PTI) एक साथ नहीं रह सकते।

यह भी पढ़ें-इमरान खान के वकील ने बुशरा बीबी के पूर्व पति पर किया हमला, की पिटाई

आगे तरार ने कहा कि ये पार्टी (PTI) और इसकी सोच देश के लिए खतरा बन गए हैं और इसके लोग देश विरोधी कामों में शामिल हैं। पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने पीटीआई (PTI) पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इमरान खान (Imran Khan), पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और पूर्व उप सभापति कासिम सूरी के खिलाफ आर्टिकल 6 लगाने का भी ऐलान किया है। आर्टिकल 6 के तहत मामले में मौत की सजा हो सकती है। इससे उनके भविष्य में चुनाव लड़ने पर भी संकट हो सकता है।

प्रतिबंध के फैसले की घोषणा करते हुए मंत्री तरार ने कहा कि पीटीआई (PTI) पर कार्रवाई के लिए विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी फंडिंग मामले 9 मई के दंगे, सिफर प्रकरण और अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारी सरकार मानना है कि पीटीआई (PTI) पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिए ये बहुत विश्वसनीय सबूत हैं। देश के सूचना मंत्री अट्टा तरार ने कहा है कि शहबाज शरीफ की सरकार पिछले हफ्ते के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट के सामने एक समीक्षा याचिका भी दायर करेगी।

इस फैसले में पीटीआई (PTI) को एक राजनीतिक दल के रूप में उसकी स्थिति की पुष्टि की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी राष्ट्रीय विधायिका में 20 से अधिक अतिरिक्त आरक्षित सीटों के लिए पात्र है। इस फैसले से गठबंधन सरकार पर सदन के भीतर दबाव बढ़ा है। इस फैसले को भी सरकार चुनौती देगी।

Tag: #nextindiatimes #PTI #Pakistan #ImranKhan

RELATED ARTICLE

close button