39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

इमरान खान के वकील ने बुशरा बीबी के पूर्व पति पर किया हमला, की पिटाई

पाकिस्तान। इमरान खान (Imran Khan) की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के पूर्व पति पर इस्लामाबाद की एक अदालत (court) के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री खान के एक वकील ने हमला किया। यह हमला तब हुआ जब वह गैर-इस्लामिक विवाह मामले में दंपति की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई के लिए उपस्थित हुए थे।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान चुनाव में चौंकाने वाले रुझान, जीत रहा ये दिग्गज नेता

बता दें कि 71 वर्षीय इमरान खान (Imran Khan) और 49 वर्षीय बीबी (Bushra Bibi) को 3 फरवरी को ट्रायल कोर्ट (court) ने इद्दत के दौरान शादी करने के लिए सात-सात साल जेल की सजा सुनाई थी। इद्दत इस्लाम में एक महिला के लिए अपने पति की मृत्यु या तलाक के बाद दूसरी शादी करने से पहले प्रतीक्षा करने का अनिवार्य समय है।

मालूम हो कि बुशरा (Bushra Bibi) के पूर्व पति खावर मेनका ने दंपति के खिलाफ नवंबर 2023 में मामला दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बुशरा द्वारा इद्दत की अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि का पालन किए बिना शादी की। उन्होंने कोर्ट (court) से विवाह को अमान्य घोषित करने की मांग की। मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ बुशरा (Bushra Bibi) और उनके पति (इमरान खान) द्वारा दायर अपील की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहरुख अर्जुमंद फैसला सुनाए बिना अपने कक्ष में चले गए।

इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वकीलों ने अदालत कक्ष में बोतलें फेंकी, जिसके बाद खावर के वकीलों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। हालांकि बाहर निकाले जाने के दौरान पीटीआई के एक वकील ने अदालत (court) परिसर में खावर पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए।

Tag: #nextindiatimes #court #BushraBibi

RELATED ARTICLE

close button