18.3 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

यूपी पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश जारी, इस चीज पर लगा बैन

एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (UP Police) भर्ती की PET यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी कलाई घड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने पीईटी स्थल पर डिजिटल घड़ी (digital watch) की सुविधा देने का फैसला किया है। इस फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 10 फरवरी से होगी।

यह भी पढ़ें-इस दिन होगी UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें कब आएंगे प्रवेश पत्र

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ परीक्षा नियंत्रक द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध किया गया था।

UP Police बोर्ड द्वारा उक्त अनुरोध पर सम्यक विचार के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की शुचिता को देखते हुए अभ्यर्थी पीईटी के दौरान किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का प्रयोग नहीं करेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा स्थल पर डिजिटल घड़ी की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि DV / PST में सफल अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया है। शारीरिक परीक्षण (physical test) में सफल होने के लिए दौड़ पूरी करनी होगी। जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके साथ ही, जो अभ्यर्थी सत्यापन आदि विधिक कारणों से प्रथम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में शामिल होने से चूक गए हैं तथा जिन अभ्यर्थियों का DV / PST 27 दिसंबर 2024 से आयोजित किया जा चुका है, उनके लिए द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक 10 फरवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #UPPolice #physicaltest

RELATED ARTICLE

close button