नई दिल्ली। ईरान-इजरायल युद्ध (Iran-Israel war) का शेयर बाजार (stock market) पर असर देखने को मिल रहा है। आज भी बाजार (stock market) लाल निशान पर खुला है। सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 660 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 73,577.88 स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 0.89 प्रतिशत गिरकर 22,329.75 स्तर पर खुला है।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में भारी गिरावट, औंधे मुंह गिरे अडानी के सभी शेयर!
इसके अलावा अपने पिछले दिन की गिरावट को बढ़ाते हुए (stock market) में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से पिछड़ गए।
एशियाई बाजारों (stock market) में सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में था। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को काफी गिरावट पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 8,027 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
ईरान-इजरायल के बीच युद्ध (Iran-Israel war) की आशंका से ही कच्चे तेल के दाम 6 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। अनुमान है कि अगर यह युद्ध बड़ा रूप लेता है तो ब्रेंट क्रूड ऑयल (crude oil) का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकता है। भारत अपनी खपत का ज्यादातर कच्चा तेल (crude oil) आयात करता है। इसलिए कच्चे तेल के दाम बढना भारत के लिए किसी लिहाज से शुभ नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #IranIsraelwar #stockmarket #Sensex