हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली चल रही है। शनिवार को एसपी (SP) ने अपनी टीम के साथ स्टिंग किया। जब एसपी अभिषेक वर्मा अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) क्षेत्र के ब्रजघाट पर पहुंचे तो पार्किंग (parking) माफियाओं ने उनको भी नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किया देश के सबसे लंबे ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
पार्किंग (parking) के नाम पर 53 रुपये की पर्ची देकर 60 रुपये लिए। पुलिस ने पार्किंग (parking) कर्मी को हिरासत में लिया है। इस बारे में एसपी (SP) अभिषेक वर्मा द्वारा बताया गया कि लगातार शिकायत मिलने के बाद मैं खुद इसकी सच्चाई पता करने के लिए प्राइवेट गाड़ी (private vehicle) से पहुंचा। पहुंचने के बाद पार्किंग (parking) कर्मियों द्वारा ज्यादा पैसा लेने की बात सच निकली।

दरअसल शनिवार को माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) होने के कारण भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में हापुड़ (Hapur) एसपी अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में पहुंच गए। एसपी (SP) ने पूछा पार्किंग (parking) के कितने रुपये हैं तो कर्मी ने कहा 60 रुपये है। जब पार्किंग (parking) कर्मी ने पर्ची दी तो उसमें 53 रुपये थे। इस पर एसपी (SP) ने सात रुपये वापस करने के लिए कहा तो पार्किंग कर्मी ने रोज की बात कही।
इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया है। सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा एसपी (SP) की जमकर तारीफ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पार्किंग (parking) कर्मी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #SP #hapur #parking