डेस्क। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी (Ved Lahoti) ने टॉप किया है। उम्मीदवार जो भी जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर बढ़ा विवाद, दोबारा परीक्षा कराने की उठी मांग
आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा। इसके अलावा जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) का कट-ऑफ अंक, टॉपर्स लिस्ट (toppers list) के साथ-साथ उनके द्वारा प्राप्त अंक भी जारी किए जाएंगे। इस वर्ष इंदौर के छात्र वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड (JEE-Advanced) में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। उन्हें 360 में से 355 अंक मिले हैं। उनके अलावा आदित्य ने दूसरा स्थान एवं भोगलापल्ली संदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) का रिजल्ट उम्मीदवार (candidate) सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं। JEE एडवांस्ड कट-ऑफ न्यूनतम अंक हैं, जो उम्मीदवार (candidate) को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्राप्त करने होंगे। पिछले साल प्रत्येक विषय में कुल अंकों का 6.83 प्रतिशत और कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए कुल मिलाकर 23.89 प्रतिशत अंक लाना था।
उम्मीदवार जो भी जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) परीक्षा में पास होंगे, उन सभी को आईआईटी के लिए काउंसलिंग (counseling) प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यह काउंसलिंग प्रक्रिया संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड (JEE-Advanced) परीक्षा पास नहीं कर पाए और जो जेईई मेन परीक्षा पास कर चुके हैं, वे एडवांस्ड परीक्षा के लिए योग्य नहीं हैं और वे अभी भी एनआईटी+ सिस्टम के तहत जोसा काउंसलिंग (counseling) प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #JEEAdvanced #exam #topperslist