43.3 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

बेचना चाहते हैं पुराना फोन, तो नोट कर लें ये वेबसाइट्स; मिलेगा अच्छा दाम

डेस्क। स्मार्टफोन(smartphone) बेचने की जब भी बात उठती है तो लोगों को बाजार जाना और दुकानों पर भटकना कम ही पसंद आता है। वहीं अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं और बेहतरीन प्राइज की तलाश में दुकान-दुकान नहीं जाना चाहते हैं तो आज हम यहां ऐसी वेबसाइट्स (websites) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पुराने फोन (old phone) के बेस्ट प्राइज ऑफर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-ब्रांडेड कपड़े पहने हुए अपलोड करें तस्वीर, ये AI टूल Free में कर देगा काम

OLX:

पुराना फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स बेचने के लिए olx का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पुराने फोन (old phone) बेचने के साथ-साथ खरीदे भी जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म का फायदा यह है कि आप अपने फोन की कीमत खुद लगा सकते हैं और खरीददारों से सीधा बातचीत भी कर सकते हैं।

गेट इंस्टा कैश:

पुराना फोन बेचने के लिए आप इस प्लेटफॉर्म की मदद भी ले सकते हैं। गेट इंस्टा कैश पर आपको पहले अपने फोन की डिटेल्स और कंडीशन के बारे में बताना होगा। डिटेल्स भरने के बाद अनुमानित अमाउंट बता दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही आप फोन बेचने के लिए डालते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार पिकअप शेड्यूल करते हैं। इसके बाद कंपनी का एग्जीक्यूटिव आता है और फोन चेक करता है। चेक करने के बाद एग्जीक्यूटिव पैसे देता है और हाथों-हाथ फोन लेकर चला जाता है।

Quikr:

यह प्लेटफॉर्म भी पुराना स्मार्टफोन (old phone) बेचने की सुविधा देता है। इस प्लेटफॉर्म पर फोन बेचने का एड डालना होता है, जिसमें सभी डिटेल्स लिखनी पड़ती हैं। साथ ही फोन की कीमत भी लिख सकते हैं। इसके बाद खरीददार आपको कॉनटेक्ट कर लेते हैं।

कैशिफाई:

इस प्लेटफॉर्म पर फोन बेचने के लिए आपको पहले अपने फोन का ब्रांड, मॉडल और कंडीशन आदि के बारे में बताना होगा। जब आप सभी डिटेल्स भर देंगे तो उसके अनुसार वेबसाइट की तरफ से एक अमाउंट बताया जाएगा। यह अनुमानित अमाउंट होता है, जो फोन के मॉडल और कंडीशन पर बेस्ड होता है जिसमें आपका फोन (old phone) बिक सकता है। इतना ही नहीं, यह प्लेटफॉर्म घर से फोन लेने और घर पर ही डिलीवरी की सुविधा भी देता है।

फ्लिपकार्ट रीसेट:

फ्लिपकार्ट पुराने फोन (old phone) और गैजेट्स बेचने की सुविधा भी देता है। फ्लिपकार्ट रीसेट पर फोन बेचने के लिए पहले डिटेल्स डालनी होगी और फिर आप वैल्यू देख सकते हैं। अगर आपको वैल्यू ठीक लगती है तो अपना फोन बेचने के लिए डाल सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर पिकअप और पेमेंट का प्रोसेस भी आसान है।

Tag: #nextindiatimes #oldphone #technology #smartphone

RELATED ARTICLE

close button