28.3 C
Lucknow
Monday, September 1, 2025

कमजोर दिल है तो मत देखें ये ब्रूटल फिल्में, दिल दहलाने वाला है मारकाट का हर सीन

एंटरटेनमेंट डेस्क। इन दिनों ओटीटी पर हर तरह का कॉन्टेंट अवेलेबल है। चाहे वो आप कॉमेडी लवर हो या रोमांटिक फिल्में (films) देखने के शौकीन या जबरदस्त एक्शन सींस देखकर आप भी ताली बजाने लगते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप को आपके टेस्ट के हिसाब से फिल्में मिल ही जाती हैं लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों (films) के बारे में बताएंगे जिनके सींस देखकर आपकी रूह कांपने लगेगी।

यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे

बैलेरिना:

ये साउथ कोरियन एक्शन थ्रिलर फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। इसके इंटेंस सींस देख कर आप अपने दांतों तले उंगली चबा जाएंगे। इस फिल्म (films) में जियोन जोंग-सियो , किम जी-हून और पार्क यू-रिम को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया है। इस वीकेंड इस मूवी को आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।

किल बोक-सून:

ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक्शन और वायलेंस से भरपूर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म बोक-सून नाम की महिला की कहानी है जो पेशे से एक सीरियल किलर होती है। हालांकि एक मिशन में फेल हो जाने के बाद उसे उसी के संगठन के लोग मारने की कोशिश करते हैं।

बाउंड टू वेंजेंस:

2015 की इस फिल्म में आपको एक्शन और हॉरर का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जाल से बचकर निकलती है लेकिन इसके बाद आगे उसकी जिंदगी में क्या होता है? ये आप प्राइम वीडियो में इस पूरी फिल्म को देख कर पता लगा सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #brutalfilms #OTT

RELATED ARTICLE

close button