35.4 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

खरीदने जा रहे हैं Kia Sonet तो जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर?

ऑटो डेस्क। Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Kia Sonet को भी कई वेरिएंट्स में उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। एसयूवी के किस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में Mahindra Scorpio N का नया वैरिएंट लांच, जानें कीमत

Kia की ओर से Sonet को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कई वेरिएंट्स के विकल्‍प दिए जाते हैं लेकिन इनमें से HTX वेरिएंट सबसे ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। निर्माता की ओर से एसयूवी के वेल्‍यू फॉर मनी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.86 लाख रुपये है।

इस वेरिएंट में निर्माता की ओर से छह एयरबैग, इलेक्‍ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स, 20.32 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, रियर डिस्‍क ब्रेक, फ्रंट वेंटिलेटिड डिस्‍क ब्रेक, सेमी लेदरेट सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, शॉर्क फिन एंटीना, एबीएस, ईबीडी, बीएएस, एचएसी, वीएसएम, ईएसएस, रियर वाइपर और वॉशर, फॉलो मी हेडलैंप, स्‍मार्ट की, पुश बटन स्‍टार्ट, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

निर्माता की ओर से इस वेरिएंट में चार इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। जिसमें G1.0T-GDi Smartstream iMT, G1.0T-GDi Smartstream 7DCT, D1.5 CRDI VGT 6MT और D1.5 CRDI VGT 6AT शामिल हैं।

Tag: #nextindiatimes #Kia #automobile

RELATED ARTICLE

close button