32.2 C
Lucknow
Wednesday, July 9, 2025

कई दिनों के लिए जा रहे हैं घूमने तो पौधों को सूखने से ऐसे बचाएं

लाइफस्टाइल डेस्क। अगर कभी आपको पूरे परिवार समेत घर से बाहर कई दिनों के लिए जाना पड़े तो आपको गार्डन में लगे फूल और पेड़ों के सूखने की चिंता सताने लगती है। दरअसल भीषण गर्मी की वजह से प्लांट्स (plants) बहुत जल्दी सूखने लगती हैं। ऐसे में हमें इस मौसम में गार्डन (garden) की बहुत ज्यादा देखरेख करने की जरूरत होती है। आपको अपने गार्डन को भी सुरक्षित रखना है तो उसके लिए आज हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स (smart tricks) बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-इस देश की मह‍िलाएं होती हैं बला की खूबसूरत, आख‍िर क्‍या है राज?

आपने देखा होगा लोग अपने घर की बालकनी में सीधे धूप को आने से रोकने के लिए हरे रंग का पर्दा टांग देते हैं। इस पर्दे को आप अपने गार्डन (garden) में सभी गमले वाले प्लांट्स (plants) को एक जगह रखकर टांग सकती हैं। ऐसा करने से आपके पौधे सीधी धूप से बच जाएंगे। ऐसे में उनके फूल और पत्तियां जल्दी नहीं सूखेंगे और आपका गार्डन 3-4 दिन तक हरा-भरा बना रहेगा।

गर्मियों (summer) में पेड़-पौधों के साथ सबसे ज्यादा पानी की दिक्कत होने लगती है। इस मौसम में यदि आप एक दिन भी प्लांट्स में पानी नहीं देते हैं तो आपके पौधे सूखने और मुरझाने लगते हैं। ऐसे में यदि आप कई दिन के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो इसके लिए आजकल बाजारों में और ऑनलाइन ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर मिल रहा है। जिसको आप अपने बीच गार्डन (garden) में लगा सकती हैं। इसमें से थोड़ी-थोड़ी देर में पानी स्प्रिंकल होता रहेगा जिससे गमले और जमीन में लगे प्लांट्स में पानी जाता रहेगा। इससे आपके प्लांट्स सूखने और मुरझाने से बच जाएंगे।

यदि आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बन गया है, तो आप उसके लिए अपने सभी प्लांट्स को गार्डन (garden) में बने शेड के नीचे रखें। इससे उन पर तेज धूप नहीं पड़ेगी और वो खराब भी नहीं होंगे। शेड आपके पौधे को सूखने से बचाने का अच्छा और आसान तरीका है।

अगर आपके घर में या किसी पडोसी के हाल फिलहाल में लकड़ी का काम हुआ है तो लकड़ी से निकलने वाली कतरन लेकर आएं और उसका अच्छी तरह चूरा बन लें। अब इसको एक बड़ा टब लेकर उसमें डालकर रखें। करीब आधा घंटा इस लकड़ी के चूरे को ऐसे ही भीगा रहने दें। अब आप गमले और जमीन में लगे प्लांट्स की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और लकड़ी के चूरे को मिट्टी में रखें। इसके बाद अच्छी तरह पानी डालें। ऐसा करने से आपके प्लांट्स में कई दिनों तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लकड़ी से उनकी मिट्टी में कई दिन तक नमी बनी रहेगी। इससे पौधे सूखेंगे नहीं। इसको पौधों की मल्चिंग करना कहते हैं।

Tag: #nextindiatimes #garden #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button